पटना:जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विधान परिषद् में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी पर पलटवार (Umesh Kushwaha hit back at Samrat Chaudhary) करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने इस उम्र में अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है, उसको याद करें. उन्होंने कितनी बार पार्टी बदली है, यह याद करें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनको चारो ओर रबड़ स्टांप ही नजर आएगा, क्योंकि आज जिस दल में हैं, वहां सभी लोग नागपुर के रबड़ स्टांप मात्र ही हैं. बात दें कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने और रबर स्टांप की तरह काम (Samrat Chaudhary allegation on CM ) करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उमेश कुशवाहा ने ट्वीट कर सम्राट चौधरी को जवाब दिया.
इसे भी पढ़ेंः CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले- 'दल बदलू कौन सब जानते हैं, 32 साल का लूंगा हिसाब'
खाली दिमाग शैतान वाली स्थितिः उमेश कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले शकुनी चैधरी के पुत्र सम्राट चैधरी अपने विवादित बयानों से अपने कुल को कलंकित कर रहे हैं. उनकी स्थिति रंगा सियार की तरह है, जो आरएसएस एवं भाजपा के सांप्रदायिक रंग से सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं बिहार के विकास की प्रक्रियाओं को अवरुद्ध करना चाहते हैं. उनको बिहार के अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग एवं दलित विकास का विरोध करने वाले के रूप में याद किया जाएगा. सत्ता सुख से वंचित सम्राट चौधरी की स्थिति खाली दिमाग शैतान वाली हो गई है, जिस कारण अनर्गल प्रलाप कर बिहार के विकास एवं सामाजिक समरसता को अवरुद्ध करना चाहते हैं.
बिहार के विकास के लिए समर्पित: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं. बिहार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी का सहयोग लेते रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज तक कभी किसी के इशारे पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को पूरा सम्मान देती है, आपकी पार्टी की तरह उनका दुरुपयोग नहीं करती.