जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पटना:उपेंद्र कुशवाहाने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन राजगीर में सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि जिस भैंस पर सवार हैं उसका डूबना तय है. इसपर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने हमला करते हुए कहा कि हम लोग उपेंद्र कुशवाहा का नोटिस भी नहीं लेते हैं. मीडिया के लोग ही तरजीह दे रहे हैं. जब वो सीएम नीतीश के नहीं हुए तो किसी और के क्या होंगे?
पढ़ें-Bihar Politics: 'नीतीश कुमार का PM बनने का सपना नहीं होगा पूरा'- उपेंद्र कुशवाहा की खरी-खरी
'उपेंद्र कुशवाहा किसी के नहीं'- जदयू:उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता ने उपेंद्र प्रसाद सिंह से उन्हें उपेंद्र कुशवाहा बनाया. जब हमलोगों ने उन्हें इतनाी तरजीह दी तो उनपर कुछ बोलना अच्छा नहीं लगता है. आप ही लोग उनको नोटिस लेते हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा आज किनके गोद में जाकर खेल रहे हैं. कभी विरासत बचाव की बात कर रहे थे, अब कहां चले गए. वहां चले गए जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं रही, उनके गोद में जाकर खेल रहे हैं.
"जब हमारे नेता के नहीं हुए तो किनके होंगे? सबको पता है कहां जा रहे हैं और किनके गोद में खेल रहे हैं."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी ने की थी शराबबंदी की तारीफ:उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर राष्ट्रीय लोक जनता दल नई पार्टी बनाई है और पार्टी का पहला कार्यक्रम राजगीर में प्रशिक्षण के रूप में आयोजित किया गया. 3 दिनों तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चला है लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी ने शराबबंदी को लेकर जो बयान दिया उसमें उपेंद्र कुशवाहा खुद घिर गए हैं. उनकी पत्नी ने शराबबंदी की तारीफ की और पार्टी के लोगों को इसमें सहयोग करने का निर्देश दिया. हालांकि बाद में उसको लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा ने सफाई दी. लेकिन जदयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा पर लगातार निशाना साध रहे हैं.