सहारनपुर/पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न सिर्फ इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम को लेकर विवादित बयान दिया है बल्कि दारुल उलूम देवबंद को आतंवादियों की गंगोत्री करार दिया है. गिरिराज के इस बयान के बाद देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए हैं.
बयान देने से पहले कर लेते मुलाकात
ऑनलाइन मोबाइल फतवा विभाग के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि हिंदुस्तान एक चमन है. जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब रंगारंग फूल हैं. किसी को भी ये हक नहीं है कि वह ऐसा बयान दे जिससे चमन उजड़ जाए. उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह को दारुल उलूम पर बयान देने से पहले देवबंद आकर दारुल उलूम का भ्रमण कर मोहतमिम से बात करके अपनी शिकायतों को दूर करना चाहिए था. ऐसे बेहूदा बयान देकर मुल्क में अमन शांति को वह खराब क्यों करना चाहते हैं.