पटना:बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर उलटफेर किया गया है. बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत को उनके पद से हटा दिया गया है. कुमावत की जगह आईएएस प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इस क्रम में कुल चार आईएएस का तबादला हुआ है. जबकि तीन को अतिरिक्त प्रभार मिला है.
उदय सिंह कुमावत की जगह प्रत्यय अमृत बने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, 4 IAS का भी हुआ तबादला - बिहार में कोरोना
सीएम नीतीश ने कैबिनेट की बैठक में उदय सिंह कुमावत के कामों पर नाराजगी जाहीर की थी. अब आईएएस प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य प्रधान सचिव बनाया गया है.
patna
तबादला किए गए अधिकारियों के नाम
- सुधीर कुमार बने राज्य योजना परिषद के मुख्य परामर्शी
- सुधीर कुमार को जांच आयुक्त का मिला अतिरिक्त प्रभार
- आईएएस उदय सिंह कुमावत बनाए गए राज्य योजना परिषद के परामर्शी. साथ ही कुमावत बिपार्ड के चार्ज भी संभालेंगे.
- विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को बिपार्ड डीजी का मिला अतिरिक्त प्रभार
- वित्त के प्रधान सचिव सिद्धार्थ को उद्योग विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार
- जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को ऊर्जा सचिव का मिला अतिरिक्त प्रभार. इसके साथ पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के भी चार्ज में रहेंगे संजीव हंस
गौरतलब है कि शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदय सिंह कुमावत के काम से खुश नहीं थे. सीएम ने बिहार के हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के ऑफसरों की जमकर क्लास लगाई थी.