बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उदय नारायण चौधरी का नीतीश पर वार- किस मजबूरी में BJP के बिलों का साथ दे रहे हैं नीतीश? - RJD

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को नीति और सिद्धान्त को छोड़ उन्हें कुर्सी प्यारी हो गयी है. जो लोग धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं, उन्हें जेडीयू से त्याग पत्र देना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Dec 13, 2019, 5:36 PM IST

पटना: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जेडीयू के पार्टी संविधान में धर्मनिरपेक्षता की चर्चा की गई है. लेकिन 'कुर्सी कुमार' किन मजबूरी में बीजेपी के सभी बिलों को समर्थन दे रहे हैं. क्या सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका कांड की मजबूरी है?

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्या मजबूरी है कि नागरिकता संशोधन बिल में केंद्र सरकार के साथ आ गए? नीतीश कुमार ने कहा था कि अनुच्छेद 370, तीन तलाक और नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन नहीं करेंगे. लेकिन तीनों बिलों पर जेडीयू ने समर्थन किया है. जेडीयू की कौन सी मजबूरी है? यह समझ में नहीं आ रहा है.

उदय नारायण चौधरी का बयान

ये भी पढ़ें: पटना दुष्कर्म मामले पर बोलीं दिलमणि मिश्रा- इतनी कड़ी सजा मिले कि समाज के लिए बन जाए मिसाल

'लोगों को धोखा दे रहे हैं'
उदय नारायण चौधरी ने जेडीयू के पार्टी संविधान के फाड़ते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को धोखा दे रहे हैं. वर्तमान में नीतीश कुमार के तीनों 'सी' भी फेल हैं. उन्हें नीति और सिद्धान्त छोड़कर कुर्सी प्यारी हो गयी है. जो लोग धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते हैं, उन्हें जेडीयू से त्याग पत्र देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details