बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उदय नारायण चौधरी बोले- हमने नीतीश कुमार को महागठबंधन से नहीं भगाया

राजद के समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के संदर्भ में कहा कि महागठबंधन से नीतीश कुमार को नहीं भगाया था. ऐसे में महागठबंधन में उन्हें शामिल करने के लिए आग्रह करने का सवाल ही नहीं पैदा होता.

नीतीश उदय नारायण चौधरी

By

Published : Sep 19, 2019, 12:07 AM IST

पटना:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां संगठन को मजबूत करने में जुटी है. एनडीए और महागठबंधन के दल पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाने में व्यस्त हैं. बुधवार को पटना के फुलवारीशरीफ में राजद की समीक्षा बैठक की गई. जहां, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने शिरकत की. सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

राजद की समीक्षा बैठक

राजद के वरीय नेता रघुवंश प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया था. जिस पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन से हमलोगों ने नहीं भगाया. ऐसे में उन्हें बुलाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. चौधरी ने कहा कि न उन्हें मना किया गया है और ना ही भगाया है. क्या करना है, क्या नहीं, इसका निर्णय नीतीश कुमार को करना है. साथ ही कहा कि इस संदर्भ में तेजस्वी यादव ने पहले ही बयान दे दिया है.

नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने पर बयान देते उदय नारायण चौधरी

फुलवारी शरीफ में समीक्षा बैठक
राजद के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक फुलवारी शरीफ के कुरथौल मे आयोजित की गई. जहां, पटना जिला अध्यक्ष देवमुनि यादव ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में पटना जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान के अंतर्गत जोड़े गए सदस्यों की जानकारी ली गई. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर तैयारी के बारे में भी बताया गया.

नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने पर बयान देते उदय नारायण चौधरी

चुनाव में RJD करेगी बेहतर प्रदर्शन
इस मौके पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता काफी मेहनती है. सभी कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ पार्टी को मजबूत करने में जूटे हैं. चौधरी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद बेहतर प्रदर्शन करेगा. सरकार बनाने में राजद की एक अहम भूमिका रहेगी. राजद नेता समीक्षात्मक बैठक से काफी खुश दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details