बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: UAPA बिल का प्रदेश में विरोध, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला - सुरक्षा

केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदन से यूएपीए संशोधन बिल पास करवा लिया है. इस बिल पर विपक्ष की ओर से लगातार विरोध जारी है. वहीं, बीजेपी ने राजद के विरोध पर पलटवार किया है.

प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता ऑन यूएपीए बिल

By

Published : Aug 2, 2019, 7:24 PM IST

पटना:राज्यसभा में गैरकानूनी गतिविधि पर रोकथाम लगाने के लिए यूएपीए कानून पारित किया जा चुका है. लेकिन राजद इस बिल का विरोध कर रही है. वहीं, भाजपा ने राजद के विरोध पर पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि इस बिल का वही लोग विरोध कर रहे हैं जो गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहते हैं.

संसद

राजद कर रही UAPA बिल का विरोध
केंद्र सरकार ने यूएपीए संशोधन बिल दोनों सदनों में पारित करा लिया है. राजद इस संशोधन बिल का विरोध कर रही है. पार्टी को यह शंका है कि इससे लोगों की स्वतंत्रता छिन जाएगी और जनता का अधिकार कम हो जायेगा.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता ने दी यूएपीए बिल पर प्रतिक्रिया

'सुरक्षा से सरकार नहीं करना चाहती समझौता'
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बिल इसलिए लाया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार कोई समझौता नहीं करना चाहती है. इस बिल का वही लोग विरोध कर रहे हैं जो गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि इस बिल से जनता के अधिकारों का किसी तरह से हनन नहीं होगा.

यूएपीए संशोधन बिल सांसद के दोनों सदन से पास

क्या हैUAPAबिल
1967 ई. में यूएपीए बिल को लााय गया था. इस कानून को लाने का उद्देश्य देश के अंदर गैरकानूनी गतिविधियों और संगठनों को चिन्हित करना था. इस कानून के तहत कुछ संवैधानिक अधिकारों पर उचित प्रतिबंध लगाए जाते हैं. वे हैं:

  • अभिव्यक्ति और भाषण की स्वतंत्रता
  • शांतिपूर्वक और बिना हथियारों के एकत्र होने के अधिकार तथा
  • एसोसिएशन या यूनियन बनाने का अधिकार

इस बिल को पेश करने का उद्देश्य था भारत से अलगाव मांगने वाले किसी भी संगठन की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रावधान करना. उस संगठन को गैरकानूनी मानना. इसलिए यह कानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारत के सबसे महत्वपूर्ण कानूनों में से एक बन गया. हलांकि इस कानून के बनने के बाद कई अवसरों पर इसमें संशोधन किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details