बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना सिटी में अपराधियों ने दो भाईयों को मारी गोली - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में अपराधियों ने दो भाइयों को गोली मार दी. गोली लगने से दोनों घायल (Youth shot in Patna ) हो गए. इसके बाद दोनों को परिजनों ने एनएमसीएच में भर्ती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच भेज दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 3:22 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दो शख्स को गोली मारकर अपराधियों ने घायल (Two youths were shot and injured in Patna ) कर दिया. गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार रात की है. दरअसल, पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के छोटी पटनदेवी इलाके में अपराधियों ने दो भाइयों को पैर में गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुन आसपास अफरातफरी का फैल गई. गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस छोटी पटनदेवी इलाके में घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ेंःPatna Crime news: पटना में लूटपाट के दौरान फायरिंग, बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली

घर के बाहर हल्ला सुनकर बाहर निकले युवकों को मारी गोलीः पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के छोटी पटनदेवी मन्दिर इलाके में आदित्य नाम के एक युवक के घर के बाहर किसी बात को लेकर अचानक हल्ला होने लगा. हल्ला सुनकर आदित्य और उसका चचेरा भाई घर से बाहर निकला. इतने में घर के बाहर खड़े अपराधियों ने दोनों भाईयों पर गोली चला दी. गोली आदित्य और उसके चचेरे भाई सुमित की पैर में जा लगी. इसके बाद दोनों वहीं पर घायल होकर गिर गए.

PMCH में चल रहा घायलों का इलाजःगोली चलने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी निकले और आसपास के लोग भी जमा हो गए. वहां दोनों भाईयों को गोली लगने से घायल पड़ा देखा. इसके बाद परिजन व अन्य लोगों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच लेकर गए. चिकित्सकों ने दोनों भाईयों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. दोनों घायल युवक खतरे से बाहर हैं. इस घटना की बाबत थानाप्रभारी गौरीशंकर गुप्ता ने कहा कि अपराधी की पहचान हो गई है. गोली चलाने वाले अपराधी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. अपराधियों की धड़-पकड़ जारी है.

"अपराधी की पहचान हो गई है. गोली चलाने वाले अपराधी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. अपराधियों की धड़-पकड़ जारी है' - गौरी शंकर गुप्ता, थाना प्रभारी, चौकी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details