पटना:रास्ता भटक जाना किसी को कितना महंगा पड़ सकता है इसका ताजा उदाहरण मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के अनौली गांव में देखने को मिला. जानकारी के अनुसार जहानाबाद से दो युवक अपनी बाइक से अपने बहन के घर भगवानगंज थाना क्षेत्र के इंदो गांव जा रहे थे. रास्ते में दोनों इंदो गांव का रास्ता भटक गए. इसी दौरान एक युवक रास्ते में नदी किनारे रूका. इतने में अनौलि गांव से कुछ लोग चोर-चोर चिल्लाते हुए आये और युवकों को धर लिया. इससे पहले की युवक कुछ समझ पाते लोगों ने दोनों युवकों को चोर चोर कह कर पीटने लगे. भीड़ के द्वारा बेरहमी से पिटाई की वजह से दोनों अधमरे हो गये.
इसे भी पढ़ें:मझुआ कांड पर बोले एडीजी जितेंद्र कुमार- फरार अपराधी होंगे जल्द गिरफ्तार, पुलिस कर रही छापेमारी
रास्ता भटकना पड़ा महंगा
हालांकि इस दौरान दोनों युवकों ने अपना परिचय देते हुए भीड़ से उनकी बात सुनने की बहुत मिन्नतें की मगर किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनीं. घटना की जानकारी पर भगवानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएचरेफर कर दिया. फिलहाल दोनों की स्थिति नाजुक है.
इसे भी पढ़ें:गोपालगंज में दिनदहाड़े गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
60 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पूरे मामले को लेकर भगवानगंज थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली थी. घटना की जानकारी पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ ले जा कर इलाज हेतु मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने पृथिमिकी इलाज के बाद दोनों की स्थिति गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना के पीएमसीएच रेफेर कर दिया. जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने 60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिसमें से 8 लोगों की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.