बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फतुहा रेलवे के पश्चिमी गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक - Youth injured due to train hit

फतुहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसके चलते एक की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हादसा
हादसा

By

Published : Feb 11, 2021, 10:20 AM IST

पटना:फतुहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक पार करने के दौरानदो युवक ट्रेन के चपेट में आ गए. जहां एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. तो वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, दोनों युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

यह भी पढे़ं:मोतिहारी गैंगरेप-हत्या मामला: FSL टीम ने शव जलाने वाले स्थान से इकट्ठा किया हड्डियों का अवशेष

स्थानीय लोगों की पुकार नहीं सुन पाए युवक
दरअसल, आज सुबह दोनों युवक जब फाटक पार कर रहे थे. तभी सामने से ट्रेन आ गई. पास खड़े स्थानीय लोगों ने उक्त दोनों युवकों को आवाज लगाई. लेकिन दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की पुकार सुनाई नहीं दी. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें:पिता से रुपये एंठने के लिए छात्र ने रचा अपहरण का ड्रामा, देर रात तक परेशान रही पुलिस

स्थानीय लोगों ने दी जीआरपी को मामले की जानकारी
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी. पुलिस ने उक्त घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details