पटना (बाढ़):उमानाथ धाम के पास शनिवार को गंगा में नहाने के दौरान में 2 व्यक्तिडूब गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक शख्स को बचा लिया लेकिन दूसरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चला. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: बगहा: गंडक नदी में डूबे दो बच्चों को किसानों ने बचाया, दो की तलाश जारी
गंगा स्नान के दौरान डूबे दो लोग
जानकारी के मुताबिक बख्तियारपुर के कुछ लोग गंगा स्नान के लिए परिवार के साथ उमानाथ धाम पहुंचे थे. जहां से नांव के सहारे दियारा पहुंच गए और गंगास्नान करने लगे. इसी क्रम में गहराई की जानकारी नहीं होने के चलते अचानक दो लोग डूबने लगे. जहां स्थानीय लोगों के द्वारा किसी तरह एक शख्स को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.