पटना:पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज होने के एक घंटे बाद ही इस गुत्थी को सुलझा दिया है. भागलपुर निवासी बासुदेव प्रसाद ने शनिवार की दोपहर सुल्तानगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया था कि उनके बेटे जितेंद्र कुमार को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. साथ ही दस लाख की फिरौती मांग रहे थे.
पटना: दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की साजिश रच पुत्र ने पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती
पटना में एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रची और पिता से दस लाख की फिरौती की मांग की. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दस लाख फिरौती की मांग
पुलिस ने लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की. जिसके बाद पता चला कि जितेंद्र कुमार ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश रची और पिता से दस लाख की फिरौती की मांग की. क्योंकि जितेंद्र कुमार ने लॉकडाउन के दौरान कई दोस्तों से सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था.
दो दोस्त गिरफ्तार
परीक्षा में पास नहीं होने पर उसके दोस्तों ने पैसा देने का दबाव बनाया. जिसके बाद उसने अपने ही अपहरण की साजिश रची. लेकिन पुलिसिया जांच में युवक खुद ही अपने जाल में फंस गया. इस मामले में पुलिस ने दो दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.