पटना: राजधानी में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौराहे से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. उसकी निशानदेही पर एक सहयोगी को पटना के राजेंद्र नगर के इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पटना: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार - ठगी करने वाले युवक गिरफ्तार
पटना में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पास से एक लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं.
मोबाइल से हुआ खुलासा
गिरफ्तार दोनों शातिर ठगों के पास मिले मोबाइल से इस मामले का खुलासा हो गया है. बता दें कि पटना के कदमकुआं थानेदार निशिकांत शिव को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. गिरोह का एक सदस्य किशोर कुणाल समस्तीपुर का रहने वाला बताया गया है. वहीं पीयूष सरार उर्फ जितेंद्र शर्मा छपरा जिले का रहने वाला है.
कई फर्जी डॉक्यूमेंट बरामद
जब दोनों के मोबाइल की जांच पुलिस ने की तो, दर्जनों लोगों के नौकरी लगाने से संबंधित दस्तावेज और अन्य कई फर्जी डॉक्यूमेंट बरामद किए गए. दोनों के पास से पुलिस ने एक लाख रुपये भी बरामद किये हैं. बता दें कि छपरा के रहने वाले एक युवक की शिकायत के बाद पुलिसिया कार्रवाई में दोनों शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.