पटना: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बिहटा प्रखण्ड के कंचनपुर गांव का रहने वाला दो साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से इलाके में एक बार फिर डर का माहौल बन गया है. हालांकि बच्चे के अलावा उसके अन्य परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बच्चा का परिवार 21 मई को गुजरात के सूरत से बिहटा पहुंचा था. जिसके बाद से बच्चे का पूरा परिवार प्रखंड क्वॉरंटीन केंद्र में रह रहा था.
2 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
बता दें कुछ दिन पहले ही प्रखंड के ब्राहिमपुर गांव में 2 साल का बच्चा ननिहाल आया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. बच्चा बिक्रम प्रखंड के मोहनचक गांव का रहने वाला था. जिसके बाद बच्चे के संपर्क में 27 लोग आए थे. उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. वहीं बच्चे की भी दूसरी जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं इस बार बिहटा प्रखंड में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.