बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: भारी मात्रा विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - patna

प्रदेश में शराबबंदी के 3 साल होने हैं. ऐसे में इस दौरान शायद ही कोई एक दिन ऐसा बीता हो जिसमें शराबबंदी कानून तोड़ने की बात नहीं हुई हो. सरकारी आंकड़े के तहत सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अब तक कुल 1 लाख 16 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं.

विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2019, 2:02 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने 2 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.

थाना क्षेत्र में चल रहा है विशेष जांच अभियान
गिरफ्तार दोनो शराब तस्कर मसौढ़ी थाना अंतर्गत क्षेत्र के निवासी है. इस बाबत मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का कहना है कि पुलिस को थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से शराब तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिल रहे थे. मामाले की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. बता दें कि मसौढ़ी थाने में विगत दिनों पहले ही थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया था. जिसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चला रखा है.

मसौढ़ी थाना, पटना

ये भी पढे़ंः बक्सर: बॉर्डर पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, कार चालक गिरफ्तार

शराब बंदी के हो चुके हैं 3 साल
गौरतलब है कि प्रदेश में शराबबंदी के 3 साल होने हैं. ऐसे में इस दौरान शायद ही कोई एक दिन ऐसा बीता हो जिसमें शराबबंदी कानून तोड़ने की बात नहीं हुई हो. सरकारी आंकड़े के तहत सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अब तक कुल 1 लाख 16 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details