मसौढ़ी में होगा अंडर पास का निर्माण पटना (मसौढ़ी):राजधानीपटना से गया डोभी निर्माणाधीन एनएच 83 (Patna Gaya Dobhi NH 83) के मसौढ़ी-पुनपुन सेक्शन के पास अकौना मोड़ और ग्राम जटडुमरी के पास अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा. इसकी स्वीकृति मिल गई है. जिसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. मसौढ़ी के ग्रामीणों ने सांसद रामकृपाल यादव के प्रति आभार प्रकट किया है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र के माध्यम से सांसद राम कृपाल यादव को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- कटिहारः रेलवे अंडर पास में जलजमाव से आवागमन में परेशानी, ओवर ब्रीज की उठ रही मांग
मसौढ़ी में बनेगा दो अंडर पास: पटना-गया-डोभी एनएच 83 के मसौढ़ी पुनपुन सेक्शन पर दो अंडरपास बनना है. सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर उनसे दोनों स्थानों पर अंडरपास के निर्माण का सम्यक आदेश देने का अनुरोध किया था और मांग पत्र सौंपा था. उसको लेकर गुरुवार को नितिन गडकरी ने पत्र के माध्यम से उन्हें स्वीकृति दे दी है.
नितिन गडकरी ने दी मंजूरी: मसौढ़ी में अकौना मौड़ और ग्राम जटडुमरी के पास अंडरपास के निर्माण का आदेस देते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को अंडरपास के निर्माण का आदेश भी जारी किया गया है. इसके साथ ही इसे पटना-गया-डोभी प्रोजेक्ट के साथ पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है. मसौढ़ी पुनपुन सेक्शन के अकौना मोड़ और जटडुमरी हॉल्ट के पास अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से गुजारिश की थी. आज उनकी मंजूरी मिल गई.
किसानों को होगा फायदा: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया गया है. बताया जाता है कि अंडरपास बनने से सैकड़ों किसानों को उस पार जाने में कृषि कार्य करने हेतु प्रयोग में आने वाली मार्ग को मदद मिलेगा, वाटर बॉडीज जो अवरुद्ध हो रहा था उसका लाभ होगा। अकौना मोड और ग्राम डुमरी के डुमरी मौजा में घेरा खंदा और सखवा खंदा के पास जाने से सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा.