पटनाःवीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय ए.डी.जी जितेन्द्र कुमार ने मीडियाकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के बाद सरकार के जरिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
ब्लाक क्वारंटाइन सेंटर में 12 लाख 6 हजार से अधिक लोग
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि लाकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 39 हजार 8 सौ 87 लोगों के खाते में 1,000 रुपये की राशि अब तक भेजी जा चुकी है. ब्लाक क्वारंटाईन सेंटर में 12 लाख 6 हजार से अधिक लोग आवासित हैं. जिन्हें तय दिशा-निर्देश के मुताबिक सारी सुविधाएं दी जा रही है. लॉकडाउन में रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता में ऊपर है. अब तक 3 करोड़ 61 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 41 लाख राशनकार्डधारी परिवारों के खाते में 1,000 रुपये की राशि भेज दी गई है. गुरूवार को 79 ट्रेनों से 1 लाख 29 हजार 50 प्रवासियों को वापस आना है.