पटना:दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाल कोठी से चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रकाश कुमार और अभिषेक प्रसाद सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.
इमरान की बाइक हुई थी चोरी, की थी शिकायत
दानापुर के थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि बीबीगंज निवासी मो. इमरान की बाइक चोरी हो गयी थी. इस संबंध में इमरान ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.