पटना सिटी:आलमगंज थाना क्षेत्र के राजेन्द्र मेमोरियरल रिसर्च संस्थान परिसर रिसर्च सेंटर में पिछले कई दिनों से चोरों ने उत्पात मचा रखा था. बुधवार को रिसर्च सेंटर में नल चोरी करते दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया. जहां सुरक्षाकर्मियों ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी. पूछताछ के दौरान चोरों की पहचान शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सनी और चंदन के रूप में किया गया है.
ट्रक लेकर फरार
ये दोनों मरीज के परिजन बनकर सेंटर में लगे कीमती पीतल के नल, आग बुझाने वाला मशीन चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये हैं. फिलहाल सुरक्षकर्मियों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास उत्तर प्रदेश के रहने वाले ट्रक चालक और खलासी को धमकी देकर अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गये.