बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: लालू प्रसाद पर जल चढ़ाने पहुंचे दो समर्थक, राजद कार्यालय के बाहर कांवड़ लेकर कर रहे हैं इंतजार - कांवड़ लेकर लालू से मिलने पहुंचे

हिन्दू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व होता है. इस महीने सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा-अराधना करते हैं. कांवड़ लेकर पूजा करने पहुंचते हैं. इस दौरान, श्रद्धालु गंगाजल या फिर किसी पवित्र नदी से जल लेकर भगवान शिव के मंदिरों में जाकर चढ़ाते हैं. लेकिन, आज पटना के राजद कार्यालय के बाहर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. दो लोग जल लेकर लालू प्रसाद पर चढ़ाने पहुंचे थे. पढ़िये, पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 3:37 PM IST

लालू यादव पर जल चढ़ाने पहुंचे दो समर्थक.

पटना: राजद कार्यालय के बाहर आज सोमवार को लालू प्रसाद के दो समर्थक कांवर में गंगाजल लेकर राजद कार्यालय पहुंचे. उनका कहना था कि वे लालू यादव पर जल चढ़ाने के लिए आए हैं. लालू यादव का दर्शन करने आए हैं. ये दोनों समर्थक हाजीपुर के रहने वाले हैं. इनका नाम सोने लाल उर्फ सुबोध कुमार यादव और छोटे लाल यादव उर्फ गोलू कुमार है. उन्होंने बताया कि पहलेजा घाट से गंगाजल भरकर सीधे राजद कार्यालय पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Lalu Yadav की BJP को दो टूक - 'सौहार्द बिगाड़ना चाह रही बीजेपी लेकिन 2024 में उसका बिगड़ने वाला है'

"सावन का महीना है. लालू यादव मेरे भगवान हैं. इसीलिए हम उनका दर्शन करेंगे और उनके पैर पर जल चढ़ाने का काम करेंगे. जब तक लालू यादव पर हम जल नहीं चढ़ा लेंगे तब तक हम लोग पटना में ही रहेंगे. अभी तक लालू यादव का दर्शन नहीं हुआ है और यही कारण है कि हम लोग राजद कार्यालय के बाहर हैं." - छोटे लाल यादव

पहले भी लालू पर एक समर्थक ने चढ़ाया था जलः जब उनसे जब पूछा गया की लालू यादव जिंदा है और जिंदा आदमी पर जल चढ़ाया जाता है क्या. तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक बार सोनपुर के एक समर्थक ने लालू यादव पर जल चढ़ाया था. इस बार हम कांवर लेकर उनको जल चढ़ाने के लिए आए हैं. उनलोगों ने कहा कि राजद कार्यालय कहां है पता नहीं था. पटना में लोगों से पूछ पूछ कर राजद कार्यालय पहुंचे हैं. अब लालू यादव से मिलेंगे और उनके पांव पर जल चढ़ाएंगे.

लालू से मुलाकात पर टिकी है नजरः बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के कई ऐसे समर्थक हैं जो अपने अपने तरह से लालू यादव से मिलना चाहते हैं. हाजीपुर का यह समर्थक कहीं ना कहीं लालू यादव से मिलने को लेकर ही यह तरकीब निकाला है. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में अनायास ही यह उत्सुकता जाग उठी है कि ये दोनों लालू प्रसाद से मिल पाते हैं कि नहीं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details