पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम घोषित होते ही उतीर्ण छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. वहीं, राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखण्ड की दो लड़कियों ने जिले के टॉप फाइव में स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है.
दोनों लड़कियां राम गोविंद प्रसाद साह उच्च विद्यालय व्यापुर की छात्रा है. इसमें शिवा टोला दोस्तनगर निवासी कांति भूषण कुमार की बेटी रजनी सिंह ने 458 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं व्यापुर निवासी सबदिक्षक चौधरी की बेटी रुचि चौधरी ने 456 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया है. परिणाम घोषित होने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने दोनों छात्राओं को बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है रजनी
जिले में तीसरा स्थान लाने वाली रजनी सिंह ने बताया कि माता-पिता और शिक्षकों के आशीर्वाद से मुझे यह स्थान मिला है. रजनी ने बताया कि वह रोज सात से आठ घण्टे घर में ही पढ़ाई करती थी. रजनी कहती हैं कि पढ़ने के लिए उसने कोई अलग से प्लान नहीं बनाया. जब समय मिला पढ़ लेती थी. उन्होंने कहा कि जिले में तीसरा स्थान मिला है, यह जानकर खुश हूं. रजनी आगे मेडिकल की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत करना चाहती है. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली रजनी के पिता कांति भूषण का कहना है कि कड़ी मेहनत से ही यह सफलता मिली है. अपनी बेटी का सपना पूरा करनें के की हम पूरी कोशिश करेंगे.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है रुचि
वहीं जिले में पांचवा स्थान पाने वाली रुचि का कहना है कि वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है. रुचि ने भी घर में ही पढ़कर यह स्थान प्राप्त किया है. रुचि ने अपनी सफलता के लिए माता, पिता और शिक्षकों का आभार प्रकट किया है. रुचि के पिता सबदिक्षक बेटी की इस सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने पूरे जिले और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि बेटी का जो भी सपना होगा उसे पूरा करने में भरपूर मदद करेंगे.
पूरा स्कूल है गौरवान्वित
वहीं श्री राम गोविंद प्रसाद साह उच्च विद्यालय ब्यापुर के शिक्षक एवं लिपिक लोकेश कुमार ने बताया कि छात्राओं की सफलता से वो काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय से ही दो बच्चियों ने जिले में टॉप किया है. हम दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने बताया कि शुरू से ही दोनों छात्राएं पढ़ने में काफी अच्छी रही हैं. पूरा स्कूल दोनों बच्चियों की सफलता पर गौरवान्वित है.