पटना:जिले में दो छात्र मो. अकसम और मो. अदनान अचानक गायब हो गए हैं. ये दोनों घर से मां के लिए दवा लेने निकले हुए थे, जो अभी तक घर नहीं पहुंचे. वहीं परिजन से लेकर पुलिस भी हैरान है. पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के खंगाल रही है.
पटना: दो छात्र रहस्मयी ढंग से लापता, मचा हड़कंप - पटना समाचार
जिले में दो छात्रों के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि दोनों दवा लेने के लिए निकले हुए थे.
![पटना: दो छात्र रहस्मयी ढंग से लापता, मचा हड़कंप two students missing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:07:29:1600241849-bh-pat-02-do-chhatr-lapta-patnacity-bh10039-16092020090003-1609f-1600227003-81.jpg)
दो छात्र गायब
जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के काजमी बेगम कॉलोनी निवासी दो किशोर रहस्मयी ढंग से लापता हो गए हैं. गौरतलब है कि 13 वर्षीय मोहमद अकसम अपने दोस्त 12 वर्षीय मोहमद अदनान के साथ मां के लिए दवा लाने निकला था. वह घर से 500 रुपये लेकर बौली मोड़ के लिए निकला था, जो अभी तक घर नही पहुंच पाया. ये दोनों छात्र एक जगह के रहने वाले है.
जांच में जुटी पुलिस
इन दोनों के घर न पहुंचने से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं परिजनों ने थक-हार कर खाजेकलां थाना में लापता का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.