बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोमवार को दानापुर पहुंचेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन पर स्क्रीनिंग कर लोगों को भेजा जायेगा घर - Civil Surgeon Dr. Rajkishore Chaudhary

यात्रियों के दानापुर पहुंचने के बाद उन्हें स्कूल में ले जाने के बजाय स्टेशन परिसर पर ही जिला वार थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके गृह जिले के लिए जाने वाली बसों में बिठाकर रवाना कर दिया जाएगा.

patna
patna

By

Published : May 3, 2020, 11:27 PM IST

पटना: सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से आ रहे यात्रियों के दानापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद यहीं उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया जायेगा. इसके बाद उनके गृह जिले के लिए जाने वाली बसों में बिठाकर उन्हें रवाना किया जाएगा.

बता दें कि शनिवार के दिन राजस्थान से जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी, उससे आने वाले यात्रियों को पास के स्कूल कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये ले जाया गया था. यहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है कि अब ट्रेन से उतरने के बाद सीधे यात्री अपने गृह जिले के लिए जाने वाली बसों में बैठकर रवाना होंगे.

शनिवार को जयपुर से आई थी ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासियों के बारे में जानकारी देते हुए पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि शनिवार के दिन जब श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1174 यात्रियों को लेकर पहुंची तो सभी यात्रियों को पास के स्कूल में ले जाकर उनका थर्मल स्क्रीनिंग और उन्हें भोजन कराया गया. उन्होंने बताया कि इतने यात्रियों में से 7 यात्री पटना के थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. कुछ दिनों के बाद उनकी जांच भी होगा. अगर सब कुछ सही पाया गया तो उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा.

स्टेशन पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग
डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि सोमवार के दिन केरल से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि इस बार एक बदलाव किया गया है कि यात्रियों के दानापुर पहुंचने के बाद उन्हें स्कूल में ले जाने के बजाय स्टेशन परिसर पर ही जिला वार थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके गृह जिले के लिए जाने वाली बसों में बिठाकर रवाना कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सहूलियत मिलेगी.

ब्लॉक स्तर पर की जायेगी जांच
डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि दो ट्रेनों में लगभग ढाई हजार के करीब यात्री आ रहे हैं और सभी यात्रियों को पंडित दीनदयाल स्टेशन पर ही एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे वह भर कर रखेंगे. दानापुर पहुंचने के बाद उनका थर्मल स्क्रीनिंग नोट कर फॉर्म को जमा कर लिया जाएगा और उन्हें उनके गृह जिले के लिए रवाना कर दिया जाएगा. जिलों में ब्लॉक स्तर पर उनकी जांच की जाएगी और सभी को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details