बेगूसराय: जिले से एक दर्दनाक घटना समाने आई है. यहां एक ही परिवार के दो सगे भाईयों की नदी में डूबने से मौत हो गई. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर झमटिया गंगा घाट पर यह हादसा हुआ. आस्था के घाट पर पल भर में उल्लास का माहौल मातम की चीख पुकार से गमगीन हो गया.
जिले के झमटिया घाट पर डूबे दोनों युवक
बताया जाता है कि सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिला झमटिया गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही गंगा स्नान करने पहुंचे थे. इसी कड़ी में स्नान करने के दौरान दोनों भाई की मौत डुबने से हो गई. मृतक दोनों भाई की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के निवासी रमेश कुमार साह का 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार और 16 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार रूप में की गई है.