बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो लाल शहीद - jammu and kashmir

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में जहानाबाद और रोहतास के दो जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों के गांव में मातम पसरा हुआ है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Aug 17, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 3:20 PM IST

पटना: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं. उनकी शहादत की सूचना पर पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शहीद जवानों में बिहार के लवकुश शर्मा और खुर्शीद खान हैं.

बारामुला में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल के जवान लगातार छापेमारी कर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. आंतकियों ने क्रेरी इलाके में नाका पार्टी को अपना निशाना बनाया और मौके से फरार हो निकले. जानकारी मुताबिक, आतंकी बारामूला के गांव में ही छिपे हुए हैं. वहीं, बिहार के शहीदों के गांव में मातम पसर गया है.

जवानों के घर पर पसरा मातम

जहानाबाद और रोहतास में मातम

  • शहीद जवान लवकुश शर्मा 27 वर्ष के थे. वे जहानाबाद जिला के रतनी प्रखंड के अईरा गांव के रहने वाले थे.
    परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
  • दूसरी ओर 41 वर्षीय शहीद जवान खुर्शीद खान मूल रूप से रोहतास के रहने वाले थे.
    परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल

आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहे ईटीवी भारत के साथ

Last Updated : Aug 17, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details