पटना:राजधानी पटना में चोरी (Theft In Patna) और छिनतई की घटनाओं पर लगाम लाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस द्वारा दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया (Two Suspects Arrested) गया है. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित लड्डू अखाड़ा के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे.
ये भी पढ़ें:कटिहार में पुलिसकर्मी को जख्मी कर हथियार लूटने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सरकारी पिस्टल भी बरामद
पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने बताया कि यह दोनों राह चलते राहगीर का मोबाईल और पैसा झपटकर फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान दादर मंडी निवासी मो. अमन और मो. कैफ के रूप में हुई. इन दोनों युवक के पास से एक मास्टर चाभी और बाइक भी बरामद की गई है.