बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी इलाके में दो झपटमार युवक गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद - सिटी डीएसपी अमित शरण

पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक चोरी और छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे. पढ़ें पूरी खबर..

दो छपटमार युवक गिरफ्तार
दो छपटमार युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 8, 2021, 10:47 AM IST

पटना:राजधानी पटना में चोरी (Theft In Patna) और छिनतई की घटनाओं पर लगाम लाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस द्वारा दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया (Two Suspects Arrested) गया है. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित लड्डू अखाड़ा के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे.

ये भी पढ़ें:कटिहार में पुलिसकर्मी को जख्मी कर हथियार लूटने के आरोप में 3 गिरफ्तार, सरकारी पिस्टल भी बरामद

पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने बताया कि यह दोनों राह चलते राहगीर का मोबाईल और पैसा झपटकर फरार हो जाते हैं. गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान दादर मंडी निवासी मो. अमन और मो. कैफ के रूप में हुई. इन दोनों युवक के पास से एक मास्टर चाभी और बाइक भी बरामद की गई है.

वहीं इस मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण (City DSP Amit Sharan) ने बताया कि ये दोनों आरोपी पेशेवर हैं, जो बाइक को चोरी कर उसका नम्बर प्लेट बदलकर राह चलते लोगों के साथ मोबाइल और पैसा झपटकर भाग जाते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:खगड़ियाः बैग में भरकर विदेशी शराब लाया BSF जवान, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details