पटना में दस लाख रुपये के शराब बरामद पटना:राजधानी पटना के नौबतपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद(Liquor In Patna) किया है. नौबतपुर थाना मार्ग के रास्ते पर गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब की ओर से आ रही एक ट्रक में जांच पड़ताल करने के बाद शराब की खेप बरामद की गई. पुलिस के मुताबिक बाजार में इस शराब की कीमत दस लाख रुपये आंकी गई है.
ये भी पढे़ं-Bhojpur Crime: पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी में हुई फायरिंग
शराब की खेप जब्त: वाहन जांच करते हुए शराब की खेप को बरामद करने के बाद नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि गुप्त सूचना के मुताबिक हमलोगों ने थाना मार्ग के रास्ते पर जांच अभियान लगाकर शराब से लदे ट्रक को जब्त किया है. जबकि ट्रक चालक ने भागने का भी प्रयास किया था. इस ट्रक के ऊपर से धान का भूसा लोड किया हुआ था. जबकि भूसे के अंदर अंग्रेजी शराब की खेप कार्टन में छुपाया हुआ था. शराब की खेप पकड़ने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली आई. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया.
पंजाब का रहने वाला है चालक: गिरफ्तार चालक की पहचान पंजाब राज्य निवासी शिव सिंह और उप चालक की पहचान गोपाल सिंह के रूप मे हुई है. फिलहाल गिरफ्तार दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि शराब पंजाब से लौटकर पटना में डिलीवरी किया जाना था. जबकि उससे पहले ही पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया. इधर पुलिस ने शराब की देर रात्रि गिनती की जहां लगभग 6075 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.
एमपी नंबर के ट्रक से बरामद शराब:नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नौबतपुर थाना मार्ग के जरिए एक एमपी नंबर ट्रक शराब की खेप लेकर पटना जाने वाला है. तभी पुलिस की टीम देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाई. इसी दौरान पुलिस को देखते ही एक ट्रक भागने का प्रयास किया. जबकि उसे सिपाहियों ने पकड़ लिया. जब ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के ऊपर से धान का भुसा लोड था और अंदर शराब की कार्टन रखा हुआ था.