पटना (बिहटा):बिहार में सालों से शराब बंदी है. इसके बावजूद लगातार शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर पटना जिले के बिहटा पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें...एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, 450 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल, बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा पुरानी चमड़ा फैक्ट्री के समीप विदेशी शराब आने वाली है. जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. जहां से 15 बोतल 375 एमएल और 20 टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान यूपी बांसडीह थाना के श्रीपुर निवासी बनवारी लाल गुप्ता का पुत्र नंदलाल गुप्ता के रूप में की जा रही है.
ये भी पढ़ें... नवादा में शबाब के साथ शराब की व्यवस्था, 4 महिलाएं और 2 युवक गिरफ्तार
नाकेबंदी कर चलाया गया जांच अभियान
वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना पर क्षेत्र की नाकेबंदी कर जांच अभियान चलाया गया. पुरानी चमड़ा फैक्ट्री के समीप कारोबारी पुलिस को देखकर भगाने की कोशिश करने लगा. पीछा कर पकड़ने पर उसके पास से 375 एमएल का 15 बोतल और 180 एमएल का 20 टेट्रा पैक कुल 35 बोतल के साथ नंद लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. वहीं, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के बाद मुख्य सरगना की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
बिहार में नहीं रुक रहा शराब तस्करी का खेल
बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी होने के बावजूद भी प्रदेश में शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, पुलिस भी लगातार शराब पकड़ने में कामयाब हो रही है, लेकिन इतनी पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी शराब बिहार में धड़ल्ले से बिक रही है.