बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 330 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जिले में बाईपास थाना क्षेत्र की पुलिस को अरुणाचल प्रदेश निर्मित 330 लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी मिली है. साथ ही पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पटना
330 लीटर विदेशी शराब बरामद

By

Published : May 5, 2021, 2:19 PM IST

पटना :बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस महौल में भी शराब तस्करों की गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है. पटना सिटी पुलिस ने330 लीटर विदेशी शराब की खेप पकड़ीहै. साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है.

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन: 4750 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

अब अरुणाचल से हो रही शराब की तस्करी
बिहार में अब तक हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों से ही शराब की अवैध तस्करी की जाती थी. लेकिन इस खेप की बरामदगी के बाद पुलिस भी हैरान है क्योंकि इसकी तस्करी अरुणाचल प्रदेश से की गई थी. इसका मतलब है कि बिहार में शराब तस्करों ने अपने पैर जमा लिए हैं. साथ ही उनकी नेटवर्किंट भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

पटना सिटी बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब की ये खेप जब्त की है. पुलिस को इस तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शराब तश्कर पिकअप वैन में विदेशी शराब लाद कर दीदारगंज थाना के कोठियां गांव ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उस वैन को पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details