पटना:दानापुर जीआरपी ने दो शराब तस्करको भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर राकेश कोईलवर और प्रेम सदिसोपुर का रहने वाला है. यह गिरफ्तारी कुर्ला पटना एक्सप्रेस से की गई है.
ट्रेन से उतार रहे थे शराब
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेन का चेनपुलिंग किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि दो तस्कर बड़े बैग में भरे शराब की खेप उतार रहे हैं. जीआरपी जवानों ने इन तस्करों को मौके से ही धर दबोचा. पुलिस ने जब बैग की जांच की तो भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब पाया गया.