बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर छोड़कर फरार दो बहनें पहुंची महिला आयोग, पिता पर लगाया अधेड़ से शादी कराने का आरोप - two sisters absconding from home

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि दोनों बहन एन. कॉलेज में पढ़ती थी. इनके पिता ने बड़ी बहन की शादी तय कर दी थी. लड़कियों का आरोप है कि उनके पिता ने उनसे दोगुने उम्र के लड़के से बड़ी बहन की शादी तय की है. इसलिए बड़ी बहन छोटी बहन के साथ घर से बाहर चली गई थी.

पटना
पटना

By

Published : Mar 3, 2020, 8:48 PM IST

पटनाःराजीव नगर थाना इलाके की रहने वाली दो बहनों ने अपने पिता के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों का कहना है कि दोनों बालिग हैं और वह अपना फैसला खुद ले सकती हैं. दोनों का आरोप है कि उसके पिता ने उनके दोस्त के खिलाफ राजीव नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. जबकि वे दोनों अपनी मर्जी से घर से बाहर गई है.

अधेड़ शादी करने का आरोप
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि दोनों बहन एन. कॉलेज में पढ़ती थी. इनके पिता ने बड़ी बहन की शादी तय कर दी थी. लड़कियों का आरोप है कि उनके पिता ने उनसे दोगुने उम्र के लड़के से बड़ी बहन की शादी तय की है. इसलिए वह यह शादी नहीं करेंगी. शादी तय होने के बाद बड़ी बहन अपनी छोटी बहन के साथ घर छोड़कर बाहर चली गई थी. लड़कियों के घर से चले जाने के बाद उसके पिता ने उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

आयोग में मामला दर्ज
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि सोमवार को दोनों बहन महिला आयोग ऑफिस में आई थी. उन्होंने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दोनों का कहना है कि वह अभी शादी नहीं करेंगी. आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें काफी समझाने के बाद दोनों अपने साथी से बात करने और दोनों की बीच कभी बाधा नहीं पहुंचाने के शर्त पर घर गई. दिलमणि मिश्रा ने बताया कि मामले का केस दर्ज कर लिया गया है. जब भी केस का डेट पड़ेगा दोनों लड़की और पिता का आयोग को हाजिर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details