पटना सिटी:बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए (Patna Police On Alert Mode) पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके का है. जहां, पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों (Criminals Arrested With Arms In Patna) को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत, 4 की हालत नाजुक
आलमगंज थाना क्षेत्र के शेरशाह रोड के पास बीती रात पुलिस की मुस्तैदी से दो संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, उनकी तलाशी लेने पर लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. यह दोनों लुटेरे राह चलते राहगीरों से हथियार के बल पर मोबाइल और पैसा लूटते थे. नए साल का जश्न मनाने के लिये पैसों की व्यवस्था में दोनों राहगीरों से लूटपाट करने की फिराक में थे.