पटना: राजधानी पटना के बिहटा इलाके में स्थानीय लोगों की मदद से दो लुटेरों को गिरफ्तार (Two Robbers Arrested in Bihta) किया गया है. दरअसल लुटेरे का एक गिरोह बिहटा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित फ्लिपकार्ट डिलीवरी ऑफिस को लूटने के लिए आए थे. तभी बगल के होटल में चल रही शादी समारोह में आए लोगों की नजर उन पर पड़ गई. लोगों को देखकर लुटेरे घबराकर भागने लगे. लेकिन लोगों ने खदेड़कर दो लुटेरे को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. वहीं तीन लुटेरे भागने में सफल हो गए है.
यह भी पढ़ें:सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
लुटेरों के पास मिला देसी कट्टा:जानकारी के मुताबिक बिहटा थाना (Bihta Police Station) क्षेत्र के आरा रोड पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी आफिस है. पिछली रात वहां कुछ लोग संदिग्ध रूप से खड़े होकर कुछ कर रहे थे. वहीं बगल के होटल में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. उसमें आए लोगों की उन पर नजर पड़ गई. जिसके बाद बदमाश घबराकर भागने लगे. लोगों ने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया और खदेड़ कर दो लुटेरों को पकड़ लिया. जिनके पास से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस मिला. गिरफ्तार दोनों लुटेरों की पहचान भोजपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार और अरविंद सिंह के रूप में हुई है.