पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई. जिसमें सोमवार को शपथ लेने वाले सभी मंत्री मौजूद रहे. बैठक में दो अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. 23 नवंबर से 27 नवंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलेगा वहीं, 26 से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी.
कैबिनेट में दो प्रस्तावों पर मुहर
23 नवंबर से 27 नवंबर तक विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर मुहर लगी है. 23 नवंबर से शुरू हो विशेष सत्र में प्रोटेम स्पीकर मनोनीत होंगे. जो बाद में सदन में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के लिए CM नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है.
कैबिनेट की बड़ी बातें
- सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
- बैठक में सभी मंत्री रहे मौजूद
- दो अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
- 23 नवंबर से विस का शीतकालीन सत्र
- 27 नवंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
- राज्यपाल के अभिभाषण के लिए CM नीतीश अधिकृत
एक तरफ जहां 23 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी रहेगा तो दूसरी तरफ 26 नवंबर से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी. जिसमें 26 नवंबर को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा.
कैबिनेट में ये लोग रहे मौजूद
मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार के अलावे उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी ,मेवालाल चौधरी ,शीला कुमारी, संतोष कुमार सुमन, मुकेश साहनी ,मंगल पांडे ,अमरेंद्र प्रताप सिंह ,रामप्रीत पासवान, जीवेश कुमार ,रामसूरत कुमार.