पटना: शराबबंदी कानून को कठोरता से लागू नहीं करने पर एक बार फिर से दो पुलिस थानों के थानाध्यक्षों को सस्पेंड किया गया है. पटना जोनल आईजी सुनील कुमार ने यह कार्रवाई की है.
पटना : कंकड़बाग और हवाई अड्डा थानाध्यक्ष सस्पेंड
शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना है. इसके लिए जो भी जरूरी उपाय हैं उसे अपनाया जाए
जानकारी के अनुसार इलाके में शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में ये दोनों सफल नहीं हुए, इसी मामले में मुख्यालय की ओर से कार्यवाई हुई. वहीं राजधानी के तीन थानेदारों को दोषमुक्त किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान शराब मिलने का यह पूरा मामला है.
बता दें कि राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अक्सर कहते नजर आते हैं कि शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना है. इसके लिए जो भी जरूरी उपाय हैं उसे अपनाया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शराबबंदी कानून को कठोरता से लागू करने की बात कहते नजर आते हैं.