साहिबगंज/पटना: रांगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरना पहाड़ पर एमएस राजन स्टोन वर्क माइंस से पत्थर लदा एक हाइवा पहाड़ पर से उतर रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद हाइवा पास के स्टाफ रूम में जा घुसा, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो लोगों की हुई मौत
हाइवा का संतुलन बिगड़ने के बाद स्टाफ रूम में घुसने से हाइवा का ड्राइवर शाकिर अंसारी जो रांगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा स्टाफ रूम के अंदर कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर सिंह जो पटना का रहने वाला है उसकी भी मौत हो गई.