बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गोलीबारी कर रहे 2 शख्स देसी कट्टा समेत गिरफ्तार - पटना समाचार

जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिंदा कारतूस समेत दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की है. ये व्यक्ति परिजनों के साथ गोलीबारी कर रहे थे. वहीं पुलिस ने इन व्यक्तियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.

two person arrested with cartridge
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2020, 12:20 PM IST

पटना:जिले केपंडारक थाना अन्तर्गत पंडारक पूर्वी शिवाला के एक गांव में गोलीबारी की गई थी. वहीं सूचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.

गांव में गोलीबारी
दरअसल पंडारक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्ना सिंह और उनके परिजन गोलीबारी कर रहे हैं. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पंडारक के प्रभारी थानाध्यक्ष नसीमुद्दीन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मौजूद लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. वहीं पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है.

जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के पास से तलाशी के क्रम में दो देसी कट्टा समेत चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस इन दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details