बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जुआ खेलने के दौरान दो लोगों को लगी गोली, आरोपी फरार - पटना में अपराध

राजधानी में देर रात जुआ खेलने के दौरान दो गुटो में मारपीट हो गई. जिसमें एक शख्स ने दो लोगों को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पीएमसीएच अस्पताल में एडमिट करवाया है.

patna
पटना

By

Published : Nov 13, 2020, 12:36 PM IST

पटना: राजधानी में देर रात मंदिर के काठपुल के पास जुआ खेलने के दौरान एक व्यक्ति ने दो लोगों को गोली मार दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के मंदिरी के रहने वाले रंजन और अजय को गोली लगी है. दोनों को पीएमसीएच अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

दो लोगों को लगी गोली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने गोलीबारी के बाद गोली मारकर भाग रहे आरोपी उदय राय को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाना और सिटी एसपी और सीनियर एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दिवाली पर्व के अवसर पर पुलिस मुख्यालय ने राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के एसपी और एसएसपी को अलर्ट किया है.

जुआ खेलने के दौरान हुई मारपीट
बता दें कि पिछले 2 दिन पहले पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में बुधवार की रात जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या भी कर दी गई थी. हत्या से आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर दो युवकों को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. कुल 3 लोगों की मौत बुधवार की रात हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details