बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Double Murder: 'डिप्टी CM के क्षेत्र में भी लोग सुरक्षित नहीं', डबल मर्डर को लेकर पप्पू का तेजस्वी पर वार - पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद

पटना के फतुहा थानाक्षेत्र में दो शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर जाप मुखिया पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह तो डिप्टी तेजस्वी यादव का क्षेत्र है. इसके बावजूद जब पटना सुरक्षित नहीं तो भला कौन सुरक्षित होगा?. हालांकि वहां मौजूद ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने भरोसा दिलाया कि मामले में कोई आरोपी नहीं बचेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अबतक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पटना में डबल मर्डर
पटना में डबल मर्डर

By

Published : Feb 20, 2023, 8:07 AM IST

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

पटना: कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार में सियासत फिर गरमाती जा रही है. वजह है पटना डबल मर्डर(Patna Double Murder). अब तक नीतीश सरकार को लेकर नरम रुख रखने वाले पप्पू यादव भी हमलावर हैं. गोलीबारी की घटना के बाद रविवार रात को मौके पर पहुंचे जाप अध्यक्ष ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब राजधानी में अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है तो दूसरे जिलों की क्या हालत होगी, आसानी से समझा जा सकता है.

Arrah Double Murder: रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती के हत्यारों का मिला सुराग, CCTV में दिखा संदिग्ध

"डिप्टी सीएम साहब का पटना क्षेत्र है. जब यहीं सुरक्षित नहीं रहेगा तो कौन रहेगा. यहां जमीन कब्जा करने का खेल कई दिनों से जारी है. इस मामले में पिछले कई दिनों से खासकर के इस इलाके में विवाद होती रहती है. इसमें कई बार गोलीबारी की गई है. इसके बावजूद बिहार में सीएम कौन होगा इस मामले पर सिर्फ बहसबाजी हो रही है".- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद:पीड़ित परिवार के टुनटुन यादव ने कहा कि रविवार को कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. जिसमें रमेश राय, सतीश राय सहित कई और लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे गौतम की मौत हो गई. संजीत ने बताया कि उमेश राय गुट के लोगों ने इलाके में करीब 50 राउंड गोलीबारी की. इनलोगों की गोली लगने से पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसमें गौतम और रौशन नाम के युवक की मौत गई है.

दो पक्षों के विवाद में गोलीबारी : बताया जाता है कि गांव में ही दो पक्षों में घर के सामने से ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद हुआ. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन दोनों युवकों कोगोली मारने के बाद भी दूसरे पक्ष के लोगों ने सड़क पर घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक और शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके बाद से ही छापेमारी करते हुए एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मुखिया सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


गोलीबारी में दो लोगों की मौत:मृतक के भाई ने बताया कि दीदारगंज टोल प्लाजा से आगे नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहे थे. तभी टुनटुन के गैराज के सामने ही ट्रैक्टर से गिट्टी गिर रहा था. तभी टुनटुन यादव के लोग सतीश यादव ने मुखिया पति बच्चा राय से गाड़ी हटाने के लिए बोला. विवाद बढ़ने पर यह विवाद हिंसक हो गया. इस दौरान टुनटुन यादव पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक रौशन की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. जानकारी मिली है कि बच्चा राय का नाम आरजेडी पार्टी से भी जुड़ा हुआ है. इस पूरे इलाके में बच्चा राय और उसके भाई उमेश राय की पहचान दबंग भूमाफिया के रूप में है. रविवार को गोलीबारी की घटना में बच्चा राय और उमेश राय अपने लोगों के साथ शामिल था.

ग्रामीण एसपी ने की छापेमारी: मौके पर मौजूद पटना ग्रामीण एसपी इमरान मसूद ने बताया कि 'इस मामले में देर रात जेठूली गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया है. अभी तक मुखिया समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details