पटना: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) में रविवार को एक घर में अचानक बम धमाका (Bomb Blast) हुआ. जोरदार आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इस बम धमाके में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. बम विस्फोट की खबर मिलने पर घटना स्थल पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. आर्मी की जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है.
ये भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: 20 नक्सली आए.. 4 को सूली पर चढ़ाया.. शहादत का बदला बताकर चलते बने
जानकारी के मुताबिक, बम ब्लास्ट की घटना दानापुर थाना इलाके के सुल्तानपुर मोहल्ले की है. जहां जनकधारी स्कूल के पीछे एक घर में विस्फोट हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है. महिला का नाम जैयदा खातून और बच्चे का नाम अब्दुल्ला है. जो कि मो. तौफीक का पुत्र बताया जा रहा है. इस घटना में सफीक का पुत्र शाहिद, अब्दुल्ला, पत्नी आएसा, मां सबदरीना खातून घायल हैं.