बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेंगलुरु की फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट, बिहार के 2 मजदूरों की मौत - बेंगलुरु बॉयलर ब्लास्ट

बेंगलुरु की एक फैक्ट्री में बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. इसमें बिहार के दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में अन्य जानकारी भी जुटायी जा रही है. अपडेट जारी रहेगा.

बेंगलुरु बॉयलर ब्लास्ट
बेंगलुरु बॉयलर ब्लास्ट

By

Published : Aug 23, 2021, 4:34 PM IST

बेंगलुरु/पटनाः बेंगलुरु के एक फूड प्रोडक्ट्स कंपनी की बॉयलर (Boiler Blast in Bengluru) में ब्लास्ट होने से बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गयी. इस बारे में बताया जा रहा है कि घटना मगदी रोड बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित एक फैक्ट्री की है. दो लोगों के अलावा तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों में दो महिला भी थीं. इन सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें- गुजरात के राजकोट में केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कटिहार के 4 मजदूरों की मौत, 11 घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत का काम शुरू कर दिया है. आग पर काबू पाने के बाद अंदर फंसे लोगों को वहां से निकाला गया जिनमें से ज्यादातर लोग आग की चपेट में आ चुके थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच शरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक एमएम फूड प्रोडक्ट्स कंपनी की फैक्ट्री में लगे बॉयलर के फटने से दो लोगों की मौत हुई है. घटना दोपहर पौने दो बजे की है, इस समय फैक्ट्री में सात लोग काम कर रहे थे. ब्लास्ट की जोरदार आवाज से आसपास के लोग काफी सहम गए थे.

अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें- पूर्णिया सिलेंडर ब्लास्ट: एक ही परिवार के 5 बच्चे और एक महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details