बेंगलुरु/पटनाः बेंगलुरु के एक फूड प्रोडक्ट्स कंपनी की बॉयलर (Boiler Blast in Bengluru) में ब्लास्ट होने से बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गयी. इस बारे में बताया जा रहा है कि घटना मगदी रोड बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित एक फैक्ट्री की है. दो लोगों के अलावा तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों में दो महिला भी थीं. इन सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें- गुजरात के राजकोट में केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कटिहार के 4 मजदूरों की मौत, 11 घायल
हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत का काम शुरू कर दिया है. आग पर काबू पाने के बाद अंदर फंसे लोगों को वहां से निकाला गया जिनमें से ज्यादातर लोग आग की चपेट में आ चुके थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस हादसे की जांच शरू कर दी है.