बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News:जमीन विवाद में चली गोलियां, दो लोग घायल - पटना न्यूज

पटना (Patna) के कदमकुआं थाना (Kadamkuan Police Station) क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में गोलीबारी
पटना में गोलीबारी

By

Published : Jul 22, 2021, 12:37 AM IST

पटना:राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में फायरिंग (Firing In Patna) करने का मामला सामने आया है. जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने (Kadamkuan Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि इस घटना को लेकर इलाके के किसी भी व्यक्ति ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing In Land Dispute) की इस घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने चेक क्लोन कर पटना कॉलेज के खाते से उड़ाए 62 लाख 80 हजार रुपये

कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मछली गली देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. करीब आठ से दस राउंड फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है. गली में खड़े लोग जल्दी-जल्दी घरों में घुस गये. थोड़ी ही देर में घटनास्थल का पूरा इलाका सन्नाटा हो गया. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. जिसे पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के उमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मछली गली में ब्रजमोहन शर्मा एक प्लॉट के केयरटेकर के रूप में कार्यरत हैं और इसी प्लॉट पर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में गोलीबारी हुई है. ब्रजमोहन शर्मा के अनुसार जमीन के विवाद को लेकर नीरज सिंह समेत 20 से 30 की संख्या में लोग प्लॉट पर पहुंचे थे. जमीन पर पहले से एक फर्नीचर की दुकान थी, जिसे तोड़ दिया गया था. उसी के मुआवजे और माफी मांगने की बात चल रही थी.

इसी दौरान राकेश उर्फ लूल्हा मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह देख मौके पर मौजूद नीरज ने भी दूसरी ओर से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो लोग को गोली लग गयी. केयर टेकर ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद में गोली चली है. काफी संख्या में लोग जुट गये थे. यहां अलग-अलग पार्ट में जमीन है. उन्होंने कहा कि जब उनके हिस्से के प्लॉट को तोड़ा जा रहा था तब वे पुलिस में इसकी शिकायत की थी. केयर टेकर ने कहा कि यह सब मुझे डराने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सब पुलिस की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है.

देखें ये वीडियो

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फायरिंग हुई है जिसमें दो लोग घायल हो गये हैं. जिनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी में पत्रकार नगर का शुभम पाठक और गौरीचक का निशांत सिंह रणावत घायल हो गये हैं. एक के पेट में और एक के पैर में गोली लगी है. मौके से पुलिस ने कई खोखे भी बरामद किये हैं.

ये भी पढ़ें:मधुबनी: जमीन विवाद में चली गोली, चार गंभीर रूप से घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाला दोनों शख्स आपराधिक प्रवृति का है. घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की है. वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में घटना के समय मौके पर मौजूद कई लोगों का चेहरा कैद है. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details