बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Patna: ट्रक ने कार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दो जख्मी - etv news in hindi

पटना (Road Accident In Patna) के साकेत विहार कॉलानी मोड़ के पास एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में दो लोग जख्मी हुए हैं.

Road Accident In Patna
Road Accident In Patna

By

Published : May 11, 2022, 2:17 PM IST

पटना:बिहार (Road Accident In Bihar) के पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के साकेत विहार कॉलानी मोड़ के पास ( Saket Vihar Colony Mod Patna) पर भीषण हादसाहुआ है. बेलगाम ट्रक ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. एक व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

पढ़ें- VIDEO: स्टेयरिंग फेल होने के बाद कार ने सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर में मारी टक्कर

कार के उड़े परखच्चे: ट्रक और कार की जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं किस तरह से कार के परखच्चे उड़े हुए हैं. हालांकि इसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. घटना के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई. बताया जाता है कि कार मोड़ने के दौरान ही ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक से भिड़ गयी.

दो लोग जख्मी :टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. एक तरफ से कार डिवाइडर से टकरायी तो दूसरी तरफ से ट्रक से टक्कर हुई. दोनों तरफ से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस भीषण टक्कर में कार सवार ड्राइवर और आगे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गए हैं. उनहें निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद रोड पर लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा. लेकिन दो घंटे में बाद भी पुलिस कहीं नजर नहीं आई.

लोगों में नाराजगी: राजधानी पटना के फ़ुलवारी शरीफ रोड पर आए दिन ट्रक से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. राष्ट्रीय पथ होने की वजह से बड़ी गाड़ी और छोटी गाड़ी का मुख्य रास्ता यही है. यही वजह है कि शहर के बीचोंबीच ट्रक ट्रैक्टर इसी रास्ते से गुजरते हैं. लगातार हो रहे हादसे से लोगों में नाराजगी है और इस दिशा में प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है.

पढ़ें-सुपौल में सड़क पर जानलेवा 'झपकी', ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details