पटना:मंगलवार को पटना एम्स में 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 15 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
पटना एम्स में कोरोना से 2 की मौत , आइसोलेशन वार्ड में 15 कोरोना पॉजिटिव - 15 new patients found from isolation ward
पटना के एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के 15 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में एडमिट भोजपुर की 80 वर्षीय चंदसुरना देवी और मुंगेर के 68 वर्षीय दिपनारायण यादव की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना, भोजपुर, वैशाली, नवादा, सिवान, बांका, मधुबनी, मुजफ्फरपुर के मरीज शामिल हैं.
इन मरीजों में कोरोना के लक्ष्ण दिखने के कारण इन्हें एहतियातन आइसेलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. इसके अलावे एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे कर घर लौट गए हैं. बता दें कि एम्स में कुल 168 कोरोना मरीज अब भी इलाजरत हैं.