बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पूर्व सीएम की समधन ज्योति मांझी समेत दो लोगों ने कराया नामाकंन - दो लोगों ने कराया नामाकंन

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर नामाकंन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं बाराचट्टी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के समधन ज्योति मांझी ने नामांकन दाखिल कराया है.

two people filed nomination for bihar assembly election
दो लोगों ने कराया नामाकंन

By

Published : Oct 8, 2020, 8:26 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू है. वहीं नामाकंन के सातवें दिन बाराचट्टी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की समधन ज्योति मांझी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं वर्तमान विधायक समता देवी महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिला कराया गया.
समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल
बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के सातवें दिन 228 बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से दो लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. यूपीए महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल से बाराचट्टी (सुरक्षित) से निवर्तमान विधायक समता देवी, एनडीए गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से ज्योति मांझी ने अपने-अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया.

दो लोगों ने कराया नामाकंन
पहली बार चुनी गई थी विधायकएनडीए गठबंधन की प्रत्याशी ज्योति मांझी बाराचट्टी से पूर्व में जदयू से विधायक रह चुकी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की समधन है. वहीं राजद प्रत्याशी समता देवी यहां से दूसरी बार विधायक रह चुकी है. पत्थर तोड़ने वाली विधायिका के नाम से विख्यात दिवंगत भागवती देवी की बेटी रही समता देवी 2003 में संपन्न उपचुनाव में पहली बार विधायक चुनी गई थी. कुल चार लोगों ने कराया नामाकंन2015 के बिहार विधानसभा के चुनाव में राजद जदयू के गठबंधन से विधायक चुनी गई थी. इसके पूर्व मंगलवार को शोषित समाज दल के प्रत्याशी राम भजन मानव ने अपना पर्चा दाखिल किया था. अब तक कुल चार लोगों ने नामांकन दाखिल कराया हैं. वहीं गुरुवार को नाम दाखिल करने का आखिरी दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details