पटना:पटना एम्स में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पटना एम्स में कोरोना से 2 की मौत, 5 नए मामले मिले - Patna AIIMS found 5 new Corona patients
पटना एम्स में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वहीं, एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना के 64 वर्षीय शास्त्रीनगर निवासी अनिल कुमार सिंह और मुजफ्फरपुर के 70 साल के सचिदानंद सिन्हा की मौत कोरोना से हो गई. वहीं, गुरुवार को 5 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के मरीज शामिल हैं. वहीं, बीते दिन कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
यह भी पढ़ें: पथ निर्माण विभाग की बड़ी तैयारी: बिहार में बन रहा नया 'हाईवे एक्ट'
वहीं, उन्होंने बताया कि एम्स में अभी कुल 48 कोरोना मरीज भर्ती हैं.