बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत - Jitanram Manjhi Corona Negative

पटना एम्स में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत नौ लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

पटना एम्स
पटना एम्स

By

Published : Jan 3, 2021, 5:56 AM IST

पटना: एम्स में एडमिट कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई. जिनमें दानापुर भट्ठा रोड वार्ड नम्बर एक निवासी 70 वर्षीय हीरामणि देवी और पाठकटोली जहानाबाद निवासी 65 वर्षीय नरेंद्र कुमार शामिल हैं. वहीं, 13 नए पॉजिटिव मरीज भर्ती हुए हैं जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

जीतनराम मांझी ने दी कोरोना को मात
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कोरोना को हरा दिया है. जिसके बाद उन्हें शनिवार को पटना एम्स से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत नौ मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

दो कोरोना मरीजों की हुई मौत
पटना एम्स में शनिवार को दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पिछले 14 दिनों से भर्ती पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की शुक्रवार को रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. एम्स से घर जाते वक़्त उन्होंने एम्स पटना में मिली चिकित्सा सुविधा की प्रशंसा भी की. निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को एक सप्ताह और होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. अभी एम्स में कुल 133 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details