बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिगरेट का पैसा मांगना महिला दुकानदार को पड़ गया महंगा, युवकों ने की जमकर पिटाई - पटना में दुकानदार की पिटाई

सिगरेट का पैसा मांगना महिला दुकानदार को महंगा पड़ गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. महिला ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 14, 2021, 6:15 AM IST

पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्रके क्रिमदीचक गांव में अपने हक के पैसे मांगना एक महिला दुकानदार को भारी पर गया. एक दुकान में दो युवकों ने पहले तो सिगरेट पी. इसके बाद जब महिला दुकानदार सुग्गा देवी ने दोनों से पैसे मांगे तो पैसा देने की जगह दोनों युवक उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. मारपीट में महिला दुकानदार घायल हो गई.

ये भी पढ़ें-जानिए बिहार में कहां पर 'मछली के मूड़ा' के लिए चले लाठी-डंडे

महिला के साथ मारपीट
महिला का शोर सुनकर उसकी बहू रानी देवी, पोता और पोती बीच बचाव करने के लिए दौड़े. उन्हें अपनी तरफ आता देख दोनों बदमाशों ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया और मारपीट कर घायल कर दिया. पिस्टल दिखाकर उसके गल्ला से हाजर रुपये निकाल लिया. दुकानदार का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण उनकी मदद के लिए दौड़े. जिसके बाद दोनों युवक वहां से भागने लगे. भागते-भागते भी दोनों ने दुकान में रखे सभी सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित महिला दुकानदार ने मसौढ़ी थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जनकारी दी. पीड़िता ने बताया कि शनिवार की रात निर्माण चक गांव निवासी शिवम पाल और उत्तम पाल उसकी दुकान पर सिगरेट पीने आए थे. सिगरेट पीने के बाद जब महिला ने दोनों से पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट करने लगे. जिससे वो घायल हो गई. इस संदर्भ में पीड़िता ने मसौढ़ी थाना में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले पर मसौढ़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details