पटना:राजधानी पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनका आतंकवादी संगठन सिमी (Students Islamic Movement of India) से कनेक्शन मिला है. पुलिस के अनुसार दोनों फुलवारीशरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस नाम के मकान में रहते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई है. मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है. दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:पूर्णियाः निगरानी के हत्थे चढ़ा कल्याण विभाग का हेड क्लर्क, 15 हजार के लिए बेच रहा था ईमान
परवेज सिमी संगठन का पूर्व सदस्य:जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अतहर परेवज आतंकवादी संगठन सिमी का पूर्व सदस्य रहा है. दोनों सिमी के सभी अभियुक्तों का बेल कराते थे और वर्तमान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एवं एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य है. आरोप है कि संगठन की आड़ में यह दोनों देश विरोधी रणनीति पर बैठक करते रहे हैं. साथ ही पीएफआई और एसडीपीआई की बैठकों में के सक्रिय सदस्य के रूप में भाग लेते रहे हैं. इन बैठकों में संप्रादायिकता सहित देश-विरोधी मुद्दों पर लोगों के दिमाग में भरने का काम किया जा रहा था.