बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में नहीं थम रही कालाबाजारी, फिर 12 ऑक्सिजन सिलेंडर के साथ 2 गिरफ्तार - पटना ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी

पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते ऑक्सीजन सिलेंडर की बढ़ती मांग से इसकी कालाबाजारी चरम पर है. पटना के पत्रकार नगर इलाके से पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की कथित कालाबाजारी को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें रिपोर्ट

oxygen cylinder in patna
oxygen cylinder in patna

By

Published : May 4, 2021, 7:14 PM IST

Updated : May 4, 2021, 7:30 PM IST

पटना:कोरोना काल में कुछ लोग दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. लेकिन अब पटना पुलिस खास अभियान के जरिए उन लोगों पर नकेल कस रही है. पत्रकार नगर थाना अंतर्गत मौर्या हॉस्पिटल, 90 फीट माधव मार्केट में आर्थिक अपराध इकाई ने दो लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 ऑक्सीजन सिलेंडर भी जब्त किया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर50 लीटर का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए

बता दें कि ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर और आवश्यक दवाइयां जिनका उपयोग इस महामारी के इलाज में किया जा रहा है, उसकी कालाबाजारी अवैध रूप से करने की सूचना आर्थिक अपराध इकाई को मिल रही है. वर्तमान समय को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ अन्य आवश्यक दवाइयों की कालाबाजारी के रोकथाम के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने दो विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम आम जनता के साथ एनजीओ के लोगों की शिकायत पर तुरंत एक्शन ले रही है.

ये भी पढ़ें:Lockdown पर सियासत: कांग्रेस प्रवक्ता बोले हाई कोर्ट के कड़े फटकार का है असर

नियंत्रण कक्ष की स्थापना
आर्थिक अपराध इकाई की ओर से जिला पुलिस के साथ संबंध स्थापित करने के लिए 24x7 नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसमें तीन पालियों में पदाधिकारी कर्मी की ड्यूटी लगाई जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई की ओर से दूरभाष नंबर जारी किया गया है. जिसके माध्यम से आम इंसान अपनी शिकायत इस महामारी के समय में ऑक्सीजन सिलेंडर या अन्य प्रकार के दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग के बारे में जानकारी दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या

यह नंबर 0612 2215 142 है. नियंत्रण कक्ष में आम जनता, एनजीओ और अन्य विभिन्न स्रोतों से ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों की कालाबाजारी और अवैध भंडारण के संबंध में प्राप्त सूचना के आलोक में सत्यापन और अन्य विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 4, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details